बाराबंकी। पूर्व केंद्रीय नागरिक उ्डयन मंत्री एवं बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने मंगलवार को देवा स्थित हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर चादर पेश कर मुल्क में अमन, शांति और सौहार्द की दुआ मांगी। आल इंडिया वारसी समाज के अध्यक्ष हाजी वासिक रफीक वारसी और समाजसेवी वामिक वारसी के आवास पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि देश में कौमी एकता की सबसे बड़ी मिसाल देवा शरीफ है। जिससे लोगों को सीख लेना चाहिए। आज देश में जो लोग सांप्रदायिक नफरत फैला रहे है उन्हें हज़रत वारिस पाक के आस्ताने पर आकर देश की तरक्की और खुशहाली की दुआ मांगनी चाहिए। भारत अनेकता में एकता का देश है। हमें गर्व होना चाहिए कि इस मुल्क को नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला जो सभी जाति, धर्म और संप्रदाय की तरक्की को ध्यान में रखकर काम कर रहे है।
इस दौरान हाजी वासिक वारसी ने उन्हें चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आने की दावत दी। जिस पर उन्होंने सहमति जाहिर की।
इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सिद्दीकी वारसी, भाजपा लखनऊ नगर के संयोजक अमिल शम्सी, मसूद वारसी एडवोकेट, सुमित जायसवाल एडवोकेट, बाबा रहीम शाह वारसी, पंक्षी शाह वारसी, साबिर शाह वारसी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।