लखनऊ । प्रदेश में समता मूलक समाज की स्थापना के लिए और लोकतांत्रिक व्यवस्था की बहाली के लिए इस सांप्रदायिक और जातिवादी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में सभी धर्मनिरपेक्ष दलो का गठजोड़ समय की मांग है। लोकतांत्रिक जनता दल के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जुबैर अहमद कुरैशी ने 25जून को वाम दलो द्वारा आयोजित विपक्षी दलो की बैठक में सभी धर्मनिरपेक्ष और गैर भाजपायी दलो से बैठक में शामिल होने की अपील करते हुए यह विचार व्यक्त किया।
श्री जुबैर ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा के शासनकाल में जो असहनीय पीड़ा सही है यह सर्वविदित है, प्रदेश की जनता के बेहतर भविष्य के लिए लोकतांत्रिक जनता दल ने अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से कई दौर के गहन विचार विमर्श के बाद एक अधिक सांमज्सयपूर्ण और समावेशी दृष्टिकोण अपनाने का फैसला किया है चूंकि राज्य कुछ माह बाद ही विधानसभा चुनाव की ओर अग्रसर है। उसी परिणाम स्वरूप हमने प्रदेश से भ्रष्ट फासीवादी और सांप्रदायिक सरकार को उखाड़ फेंकने लिए सभी गैर भाजपा दलो से मिलकर विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला किया है ।प्रदेश की जनता को वर्तमान कुशासन से मुक्त करने के लिए हम आपको एक सशक्त और प्रगतिशील मोर्चा में शामिल होने के लिए आमन्त्रित करते है, उन्होने प्रदेश के सभी धर्मनिरपेक्ष और गैर भाजपाई दलो से 25जून को वामदलो द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होने की अपील की ।