कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन की तीव्रता तेज होती जा रही है। हालांकि सरकार के साथ बातचीत से कुछ हल निकलने की उम्मीद है, लेकिन इस बीच किसानों के नए जत्थे दिल्ली पहुंचने लगे हैं। इसे देखते हुए दिल्ली के कई बॉर्डर बंद कर दिए गए हैं।
केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन के मद्देनजर प्रशासन ने गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग -24 को गाजीपुर बॉर्डर पर बंद कर दिया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले लोग अप्सरा, भोपरा बॉर्डर या डीएनडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Gazipur border on NH 24 is closed for traffic from Gaziabad to Delhi due to farmers protests. People coming to Delhi are advised to use Apsara/ Bhopra/DND: Delhi Traffic Police
— ANI (@ANI) December 4, 2020
वहीं दिल्ली के अन्य बॉर्डर पर भी पाबंदियां जारी हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक दिल्ली के टिकरी, झरोडा बॉर्डर को ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। जबकि बडुसराय बॉर्डर सिर्फ कार जैसे हल्के वाहनों और दोपहिया वाहनों के लिए खोला गया है। वहीं झटिकारा बॉर्डर सिर्फ दो पहिया वाहनों के लिए खुला है।
Tikri, Jharoda Borders are closed for any traffic movement. Badusarai border is open only for light motor vehicle like cars and two-wheelers. Jhatikara Border is open only for two-wheeler traffic: Delhi Traffic Police
— ANI (@ANI) December 4, 2020
इसके अलावा सिंघु, लामपुर, औचांदी, सफियाबाद, पियाऊ मनियारी और सबोली बॉर्डर पूरी तरह बंद हैं। साथ ही एनएच 44 भी दोनों तरफ से बंद है।
इस बीच किसानों आंदोलन के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा-दिल्ली और गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। किसान आंदोलन देखते हुए एनसीआर में आने वाले तीन जिलों में अतिरिक्त पीएसी भेजी गई है। डीजीपी मुख्यालय पूरे हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है। पश्चिमी यूपी के जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।