लखनऊ | 21 जुलाई को माहे ज़िल्हिज्जा के चाँद की तस्दीक़ नहीं हुई है | लेहाज़ा 22 को इस्लामी कैलेंडर के हिसाब से 30 ज़िकादा है और फिर 23 जुलाई बरोज़ ए जुमेरात को माहे ज़िल्हिज्जा की पहली तारीख होगी |
01 अगस्त 2020 को बकराईद- शिया चाँद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी
शिया चाँद कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने सूचना दी है कि ज़िलहिज़्ज़ा का चाँद नही हुवा है। इसलिए कल 22 जुलाई 2020 को 30 ज़ीकादह है और 23 जुलाई को पहली ज़िलहिज़्ज़ा है और 31 जुलाई को शहादते मुसलिम बिन अक़ील है और 01 अगस्त 2020 का बक़राईद है और 09 अगस्त को ईदे गदीर है एवं 15 अगस्त 2020 को ईदे मुबाहेला है।
ईद उल अज़हा का चांद नज़र नहीं आया- काज़ी शहर लखनऊ
इदारा ए शरइया फिरंगी महल से मरकज़ी रूइयत ए हिलाल कमेटी फिरंगी महल के अध्यक्ष, काज़ी शहर , मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगीमहली ने ऐलान किया है कि आज 21 जुलाई दिन मंगलवार 29 ज़िकादा को इस्लामी महीना ज़िलहिज्जा के चांद की शरई तस्दीक नहीं हुई है।लिहाज़ा 23 जुलाई दिन बृहस्पतिवार को ज़िलहिज्जा की पहली तारीख होगी इंशाअल्लाह।और 1 अगस्त दिन शनिवार को ईद उल अज़हा होगी |
मरकज़ी चाँद कमेटी मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली का एलान
1 अगस्त को पूरे देश में मनाया जायगा बक़रीद का त्योहार
मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा- कुर्बानी और नामाज़ के सिलसिले में सरकार की गाइडलाइंस का है इंतेज़ार