फूलपुर। ‘प्यार का जश्न नयी तरह मनाना होगा’- ‘गम किसी दिल में सही गम को मिटाना होगा’। मशहूर शायर कैफी आजमी की कविता “शायरी कि इन पंक्तियाँ को कोविड 19 महामारी के समय में साकार कर रही है “मिजवां वेलफेयर सोसाइटी” की टीम।
शबाना आजमी की सामाजिक संस्था मिजवां वेलफेयर सोसाइटी कोरोना काल में 2 अप्रैल से ही गरीबों तक विभिन्न तरीके से मदद पहुंचा रही है | ‘मिजवां वेलफेयर सोसाइटी’ को इस महामारी में काम करते हुए 100 दिन पूरे हो चुके हैं और संस्था ने 100 दिन। 100 प्रयास नामक रिपोर्ट जारी किया है जिसे कोई भी देख सकते हैं।
संस्था की अध्यक्ष शबाना आजमी ने विडियो सन्देश जारी करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में मिजवां वेलफेयर सोसाइटी की टीम बहुत एक्टिव रही है और लोगों को जिस भी तरह कि मदद की जरुरत थी उसे मुहैया कराने का पूरा प्रयास किया है और अभी तक हम लोग 112500 लोगों तक पहुंचे हैं जिसमे 135000 किलोग्राम अनाज का वितरण किया गया है | 45000 मास्क का वितरण किया गया जो की “मिजवां वेलफेयर सोसाइटी” की लड़कियों ने ही बनाया है | सेनेटरी नैपकिन्स 1200 पीस एवं साबुन 7500 पीस का वितरण किया गया 7 अभी तक हम लोग आजमगढ़ जिले के 55 गाँव तक पहुंचे हैं और 5 प्रदेश उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली एवं महाराष्ट्र में भी विभिन्न तरीके से मदद पहुंचाई गयी है।
मिजवा वेलफेयर सोसाइटी टीम के साथ में भी विभिन्न तरीके से काम कर रही हैं।