Coronavirus के बढ़ते प्रकोप के बीच मास्क, सैनिटाइजर और कोरोना वायरस की दवाओं की कालाबाजारी बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र में इसके चलते Coronavirus की दो दवाओं को खरीदने के लिए अब Aadhaar Card दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।
Remdesivir रेमडेसिविर और Tocilzumab टोसिलजुमाब दवाओं को खरीदने के लिए मरीज के रिश्तेदारों को अब Aadhaar Card, डॉक्टर की पर्ची और कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने Remdesivir और Tocilzumab दवाओं की किल्लत को लेकर FDA अधिकारियों और मुंबई पुलिस के साथ बैठक ली। उन्होंने कहा कि इन दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन मंत्री राजेंद्र सिंह ने इन दवाओं की कमी की शिकायत के बाद अचानक कई स्थानों पर निरीक्षण किए।
महाराष्ट्र के फूड एंड ड्रग विभाग ने शुक्रवार को सर्कुलर जारी कर इन दोनों दवाओं की खरीदी के वक्त आधार कार्ड, डॉक्टर की पर्ची और कोविड-19 पॉजीटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। बीएमसी हॉस्पिटलों में कोरोना के उपचार के लिए रेमडेसिविर और टोसिलजुमाब का इस्तेमाल केवल मंजूरी के बाद ही किया जाएगा।
बीएमसी के एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर सुरेश ककानी ने इन दो दवाओं के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि बीएमसी अस्पतालों में इनके उपयोग के लिए विभाग प्रमुख से मंजूरी लेनी होगा। इनकी खपत का रिकॉर्ड रखा जाएगा। एक डॉक्टर ने कहा कि मरीज की परेशानी बढ़ने पर राहत के लिए हमें ये इंजेक्शन देने पड़ते हैं।
कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने बताया कि इन जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है और मेडिकल स्टोर्स के लिए इस संबंध में गाइडलाइंस जारी की गई है। आधार कार्ड दिखाने के बाद ही अब यह दवा खरीदी जा सकेगी।