कोरोना वायरस के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन में लोगों को खाना बांटने के लिए अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी टीम की तारीफ की है ।
.@tkriders collaborated with HADCO Ltd. to 'Do the Knight thing' & distribute as many as 1k food hampers to the needy who are struggling because of the lockdown in Trinidad & Tobago. Proud of u my boys! pic.twitter.com/wHAYgSvnNv
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 8, 2020
लॉकडाउन में लोगों को खाना बांटने के लिए शाहरुख ने अपनी टीम को सराहा
शाहरुख खान कोरोना वायरस से लड़ाई में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। ना सिर्फ उन्होंने बड़ी डोनेशन की है बल्कि वे डॉक्टर्स और जरूरतमंद लोगों की खुद भी मदद कर रहे हैं। शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी ने अपने ऑफिस को लोगों के लिए क्वारनटीन सेंटर में तब्दील कर दिया है। इसके साथ ही वे तमाम ऑनलाइन कॉन्सर्ट्स का हिस्सा भी बन रहे हैं। अब किंग खान ने सोशल मीडिया पर अपनी टीम Trinbago Knight Riders की तारीफ की है। ये टीम इस मुश्किल घड़ी में गरीबों तक खाना पहुंचाने का काम कर रही है। ट्विटर पर शाहरुख ने लिखा, ‘Trinbago Knight Rider ने HADCO Ltd। के साथ हाथ मिलाकर ‘Do the Knight thing’ की शुरुआत की। उन्होंने लॉकडाउन के समय में त्रिनिदाद और टोबागो के माध्यम से जरूरतमंदों में 1 हजार के करीब फ़ूड हैंपर बांटे हैं। मुझे आप सभी पर गर्व है।’ इस ट्वीट में शाहरुख ने टीम के लोगों की फोटो भी शेयर की