कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से टीवी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग बंद है, इस वजह से कई टीवी सीरियल्स अपने पुराने एपिसोड टेलीकास्ट कर रहे हैं। टीवी जगत का सबसे फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी पुराने एपिसोड ही दिखाए जा रहे हैं। शूटिंग बंद होने और फिल्में रिलीज ना होने की वजह से अभी नए एपिसोड शूट नहीं हो रहे हैं। हालांकि, लॉकडाउन होने के बाद भी लोगों को नए एपिसोड देखने को मिल सकते हैं।
बिना ऑडियंस होगा शूट?
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बीच भी कपिल शर्मा के नए एपिसोड टीवी पर आ सकते हैं। इस शो की खास बात ये होगी कि इसमें ना ही कोई ऑडिएंस होगी और ना ही कोई सेलेब इसमें हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा शो की टीम बिना ऑडियंस के शूट करेगी, जिसे जल्द ही टीवी पर भी दिखाया जा सकता है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, की पॉप्युलर शो जिम्मी फालॉन, जिम्मी किम्मेल भी बिना ऑडियंस के शूट किए जा रहे हैं।
घर पर करेंगे शूट?
रिपोर्ट के अनुसार, माना जा रहा है कि कपिल शर्मा भी विदेशी शो की तरह घर से अपने शो की शूटिंग कर सकते हैं और बिना ऑडियंस के शो शूट कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक कपिल शर्मा और उनकी टीम की ओर से इस संदर्भ में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है और इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अभी कपिल शर्मा घर पर ही हैं और हाल ही में उन्होंने बेटी की क्यूट तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिन्हें काफी पसंद किया गया था।
बता दें कि अभी कपिल शर्मा के पुराने शो टेलीकास्ट किए जा रहे हैं, जिस वजह से लोगों को कपिल शर्मा और उनके दोस्त सुनील ग्रोवर भी एक साथ स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कपिल शर्मा ने कोरोना वायरस की जंग में पीएम केयर फंड में 50 लाख रुपये दान दिए थे। अब देखना है कि क्या कपिल शर्मा भी विदेशी कॉमेडियंस की तरह घर से ही शो शूट करते हैं या फिर कुछ दिन लोगों को पुराने एपिसोड ही देखने होंगे…
source: Jagran.com