पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेटर कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारत और पाकिस्तान को मिलाकर एक अपनी सर्वकालिक वनडे टीम चुनी है। आकाश चोपड़ा ने इस वनडे टीम की कप्तानी पाकिस्तानी दिग्गज को सौंपी है। इससे पहले चुनी टेस्ट टीम का कप्तान भी आकाश चोपड़ा ने किसी भारतीय खिलाड़ी को नहीं बनाया था। आकाश चोपड़ा ने 11 में से 6 खिलाड़ियों को पाकिस्तान देश से शामिल किया है।
आकाश चोपड़ा ने इस बार 12 सदस्यीय टीम चुनी है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में आधे से ज्यादा खिलाड़ी पाकिस्तान की टीम के के हैं। यहां तक कि कप्तान भी पाकिस्तान से ही चुना है। अखंड भारत की तरह चुनी गई इस टीम का कप्तान आकाश चोपड़ा ने इमरान खान को बनाया है, जबकि एमएस धौनी जैसे दिग्गज को सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज चुना है, जबकि इमरान खान से भी एक दशक पहले टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव को भी टीम में जगह दी है, लेकिन कप्तान नहीं बनाया है।
सोशल मीडिया पर शेयर की है टीम
आकाश चोपड़ा ने अपनी पसंदीदा India-Pakistan Combined ODI टीम को सोशल मीडिया पर शेर किया है। इससे पहले आकाश चोपड़ा ने दोनों देश की कंबाइट टेस्ट टीम का भी चुनाव किया था, जिसमें उन्होंने सात भारतीय और 4 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जगह दी थी, लेकिन इस बार वनडे क्रिकेट में आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान का पलड़ा भारी कर दिया है।
आकाश चोपड़ा ने इस वनडे टीम के लिए ओपनर के तौर पर सचिन तेंदुलकर के साथ रोहित शर्मा को चुना है, जबकि नंबर तीन के लिए उन्होंने विराट कोहली को जगह दी है। नंबर चार पर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तानी दिग्गज जावेद मियांदाद को चुना है। नंबर 5 पर इंजमाम उल हक हैं, जबकि छठे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में एमएस धौनी हैं। नंबर सात पर इमरान खान हैं, जो टीम के कप्तान हैं।
आकाश चोपड़ा ने कपिल देव को नंबर 8 पर इस टीम में जगह दी है, जो कि टीम के ऑलराउंडर हैं। नंबर 9 और 10 पर उन्होंने पाकिस्तानी पेसर वसीम अकर और वकार यूनुस को चुना है। वहीं, 11वें नंबर पर स्पिनर के तौर पर उन्होंने सकलेन मुशताक को जगह दी है, जबकि आकाश चोपड़ा के 12वें खिलाड़ी युवराज सिंह हैं।
ऐसी है आकाश चोपड़ा की Ind-Pak Combined ODI XI
सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जावेद मियांदाद, इंजमाम उल हक, एमएस धौनी(विकेटकीपर), इमरान खान(कप्तान), कपिल देव, वसीम अकरम, वकार यूनुस सकलेन मुशताक और युवराज सिंह (12वें खिलाड़ी)
source: Jagran.com