प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के प्रधान सचिव ने सशक्त ग्रुपों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। इसमें सप्लाई चेन, आवश्यक चीजों की उपलब्धता के लिए लॉजिस्टिक मैनेजमेंट के साथ प्रभावित समुदाय के फायदे के लिए उठाए गए कदम शामिल हैं। इसके अलावा फसलों को काटने के दौरान किसान सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करें इस बात का भी ध्यान रखे जाने की बात कही गई।
सशक्त ग्रुप के अधिकारियों की मीटिंग शुक्रवार को हुई जिसमें कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में आ रही चुनौतियों का कैसे सामना किया जाए, पर चर्चा की गई। इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव ने की।
इस बैठक में महामारी के लिए अपनाए गए जांच की प्रक्रिया व प्रोटोकॉल की समीक्षा की गई और इसपर संतुष्टि जताई गई। बता दें कि इस प्रक्रिया के तहत अब तक 1,45,916 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। मीटिंग में यह भी बताया गया है कि राज्य के सभी चीफ सेक्रेटरी को इस बात का निर्देश जारी कर दिया गया है कि प्रवासियों व बेघरों के लिए आवास की व्यवस्था कराई जाए।
टेक्नोलॉजी व डाटा मैनेजमेंट के क्षेत्र में आरोग्य सेतु ऐप के लांच पर संतुष्टि जताते हुए कहा गया है कि इस एप में यूजर्स के आंकड़े को बढ़ाने की जरूरत है। इस बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय व भारत सरकार के अन्य मंत्रालयोंके तमाम सीनियर अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा राज्य व जिला स्तर पर मॉनिटरिंग भी की जा रही है। लगातार केंद्र इस मॉनिटरिंग प्रक्रिया के संपर्क में है। पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट के प्रोडक्शन में तेजी लाई जा रही है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आर्थिक राहत पैकेज के जरिए उठाए गए कदमों के विकास की भी समीक्षा की गई। प्रधान सचिव ने रेखांकित किया कि आंकड़ों का रिकॉर्ड इसमें महत्वपूर्ण है ताकि लाभार्थियों तक राहत पहुंचने को सुनिश्चित किया जा सके।
source: jagran.com