इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए के बड़ा कदम उठाया है। जोस बटलर ने अपने यहां के लोगों को मदद करने के लिए फंड जुटाने का फैसला किया है, जिससे कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मदद अस्पतालों के जरिए हो सके। जोस बटलर ने वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में पहनी अपनी जर्सी को नीलाम करने का फैसला किया है, जिससे कि चैरिटी के लिए बड़ा फंड जुटाया जा सके।
जोस बटलर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि वे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहनी शर्ट को ऑक्शन में दे रहे हैं। जोस बटलर ने ट्विटर पर लिखा है, “रॉयल ब्रॉम्प्टन और हेयरफील्ड हॉस्पिटल चैरिटी के लिए मैं मेरे वर्ल्ड कप फाइनल में पहनी शर्ट का ऑक्शन करने जा रहा हैं, जिससे फंड जुटे। पिछले हफ्ते उन्होंने COVID-19 के प्रकोप के दौरान प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए जीवन रक्षक उपकरण प्रदान करने के लिए एक आपातकालीन अपील शुरू की।
ईबे वेबसाइट पर जोस बटलर की इस टीशर्ट के लिए बोली लगना शुरू हो गया है। खबर लिखे जाने तक 1 अप्रैल की सुबह भारतीय समयानुसार साढ़े 9 बजे तक 56 लोगों ने इस पर बोली लगाई है और इसकी रकम 54 लाख रुपये के पार पहुंच गई है। हालांकि, इस टीशर्ट पर अगले 6 दिन तक बोली लगेगी और उसी दिन पता चलेगा कि बटलर की ये जर्सी कितने रुपये में बिकी है।
बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पिछले साल 14 जुलाई को वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने बाउंड्री काउंट के आधार पर बाजी मारी थी, क्योंकि पहले 50-50 ओवर का मुकाबला टाई हुआ और फिर सुपरओवर भी टाई रहा था।
source: Jagran.com