दोशभर में कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन चल रहा है। सभी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ इसका पालन करते हुए घरों में सेल्फ़ आइसोलेशन में हैं। ऐसे में अपने बच्चों के साथ वक़्त बिताने के लिए सुज़ैन ख़ान कुछ वक़्त के लिए ऋतिक रोशन के घर में शिफ़्ट हो गयी हैं। कुछ दिनों पहले दोनों ने बेटे रेहान का जन्मदिन भी मनाया। अब इस पर ऋतिक के पिता राकेश रोशन की प्रतिक्रिया आयी है।
ऋतिक और सुज़ैन बॉलीवुड के ऐसे सेलेब्रिटीज़ में शामिल हैं, जो तलाक़ के बाद भी एक-दूसरे के लिए हमेशा खड़े नज़र आते हैं। सुज़ैन के शिफ़्ट होने की जानकारी ऋतिक ने एक पोस्ट के ज़रिए दी थी। इस पोस्ट में सुज़ैन की तस्वीर शेयर करके ऋतिक ने लिखा था कि देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से बच्चों से अलग रहने के बारे में सोचना एक पिता होने के नाते मेरे लिए अकल्पनीय है। सुज़ैन ने अपनी मर्ज़ी से अस्थायी रूप से अपना घर छोड़ी दिया है ताकि हमारे बच्चे लम्बे वक़्त के लिए डिस्कनेक्टेड ना रहें। ऋतिक ने को-पैरैंटिग में सहयोग देने के लिए सुज़ैन का शुक्रिया भी अदा किया।
सुज़ैन, ऋतिक के घर अपने शॉर्ट स्टे को एंजॉय कर रही हैं और अपनी पोस्ट के ज़रिए दिनचर्या के बारे में बात करती रहती हैं। माई क्वांरटाइन नोट्स टू सेल्फ़ नाम से सुज़ैन ने सेल्फ़ आइसोलेशन के दौरान अनुभवों को लिखना शुरू किया है। इस पोस्ट में सुज़ैन ने लिखा कि हमें अपनी आमदनी को स्थिर करने की ज़रूरत है। दूसरे लोगों की मदद भी करनी चाहिए। उन्हें सुरक्षा का एहसास करवाते रहें। यही वो गुण है, जो हमें जो बनना है, वो बनाता है। अपने घर में रहिए और अपने विचारों को सजाते रहिए।
ऋतिक और सुज़ैन के साथ आने से ऋतिक के पिता राकेश रोशन भी ख़ुश हैं। स्पॉटबॉय से बातचीत में राकेश ने कहा- ऐसे मुश्किल वक़्त में सभी को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए और मददगार रहना चाहिए।
बता दें कि 13 सालों की शादी के बाद ऋतिक ने 2013 में सुज़ैन के साथ अलग होने का एलान किया था। इसके एक साल बाद 2014 में दोनों को तलाक़ मिल गया था। हालांकि तलाक़ के बाद भी ऋतिक और सुज़ैन के संबंध ख़राब नहीं हुए। दोनों को कुछ ख़ास मौक़ों पर अपने बच्चों के साथ वक़्त बिताते देखा गया। फैमिली वेकेशन या बर्थडे के मौक़ों पर भी ऋतिक सुज़ैन साथ देखे गये। सोशल मीडिया के ज़रिए भी सुज़ैन लगातार ऋतिक को सपोर्ट और प्रमोट करती रही हैं।
source: Jagaran.com