कोरोना वायरस कोविड 19 के ख़िलाफ़ देश में पूरी गंभीरता के साथ जंग जारी है। इस जंग में आम से लेकर ख़ास तक अपना सहयोग दे रहे है। 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान सबसे अधिक ज़रूरी ऐसे लोगों की मदद करने की है, जो रोज़ी-रोटी के संकट से गुज़र रहे हैं। कोरोना वायरस की महामारी को आपदा मानते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड शुरू किया है, जिसमें तमाम लोग आर्थिक योगदान दे रहे हैं। अब कटरीना कैफ़ ने पीएम और सीएम फंड में अपना योगदान देने का एलान किया है।
कटरीना ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के ज़रिए दी। उन्होंने लिखा- मैं पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने का वचन देती हूं। दुनिया में इस महामारी की वजह से इतने सारे लोगों को मुश्किल भरे दौर से गुज़रते देखना ह्रदय विदारक है। कटरीना की इस प्लेज को काफ़ी लोगों ने पसंद किया है।
कटरीना कैफ़ इन दिनों सेल्फ़ आइसोलेशन में हैं। पूरे देश में लॉकडाउन से पहले ही कटरीना आइसोलेशन में चली गयी थीं और इस दौरान उनके घर के काम करते हुए वीडियो काफ़ी वायरल भी हुए थे। एक वीडियो में कटरीना बर्तन धोते हुए दिख रही थीं। कटरीना ने लिखा था कि घर में जो लोग आपके लिए काम करते हैं, उनकी अहमियत पता चलती है।
कटरीना ने इसके बाद एक और वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो झाड़ू लगाते हुए नज़र आयीं। इस वीडियो के साथ कटरीना ने लिखा था कि यह वाकई ज़बर्दस्त एक्सरसाइज़ है।
कटरीना के करियर की बात करें तो वो अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी में नज़र आने वाली थीं, जो 24 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी। मगर, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से जब सिनेमाघर बंद हुए तो फ़िल्म की रिलीज़ डेट आगे खिसका दी गयी थी। हालांकि अभी नई तारीख़ का एलान नहीं किया गया है। रोहित शेट्टी निर्देशित फ़िल्म में कटरीना अक्षय की पत्नी के किरदार में दिखेंगी।
source: Jagran.com