देश में पहले की तुलना में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। रोज दर्ज किए जाने वाले नए मामलों में भी तेजी वृद्धि हो रही है। कोरोना वायरस से पूरा देश आज सुबह से बखूबी लड़ रहा है। पीएम मोदी की अपील पर आज जनता ने खुद पर खुद ही कर्फ्यू लगा लिया है, लोग घरों में से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जब तक कि बेहद जरूरी न हो। तो बस, लोगों से मिलना-जुलना तो हो नहीं पा रहा, सोशल डिस्टैंसिंग के लिए ही तो जनता कर्फ्यू की अपील की गई है। एेसे में संडे का दिन है… क्या करें? इसके जवाब में ट्विटर पर स्मृति ईरानी ने कह डाला… बैठे-बैठे क्या करें, करना है कुछ काम, शुरू करो अंताक्षरी लेकर प्रभु का नाम।
Namaste @indiantweeter ji tech check 1,2,3 for #TwitterAntakshari 🙏join in one and join in all .. at 11 am we set the ball rolling 🙏
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 22, 2020
स्मृति ईरानी ने पुराने दिन याद दिला दिए अंताक्षरी का नाम लेकर और शुरू हो गई ट्विटर अंताक्षरी। उन्होंने लिखा, 130 करोड़ भारतीय हैं, पता नहीं कहां से कौन-सा गाना उठे। उन्होंने इतनी बड़ी आबादी में से हर किसी को टैग करना मुश्किल है, तो गाइए, ट्वीट कीजिए अपनी मर्जी का गाना, यह आपकी अंताक्षरी है।
We are a 130 crore family so tag karna mushkil hai ki next kaun gaana uthayega isiliye sing / tweet a song coz ye apni marzi wala #TwitterAntakshari hai ..
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 22, 2020
लोग भी इस अंताक्षरी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और एक से एक गीत गुनगुना रहे हैं, ट्वीट कर रहे हैं। थोड़ी ही देर में #TwitterAntakshari ट्रेंड करने लगा। सुबह 11 बजे शुरू हुई इस खास अंताक्षरी में लोग पसंद के गाने के बोल ट्वीट करने लगे, गाकर विडियो पोस्ट करने लगे।
“यूँ ही कट जाएगा सफ़र साथ चलने से
के मंजिल आएगी नज़र साथ चलने से”#IndiaFightsCorona https://t.co/ZvjDJ7RepN” rel=”nofollow
— Jayant Sinha (@jayantsinha) March 22, 2020
जयंत सिन्हा ने लिखा, ‘यूं ही कट जाएगा सफर साथ चलने से…’, तो कोई ट्वीट कर रहा है- जिंदगी एक सफर है सुहाना, यहां कल क्या हो किसने जाना। लगातार महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का ट्वीट रिट्वीट होता है और 5.2 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
source: jagran.com