प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद कल यानी 5 अप्रेल को रात 9 बजे सभी ने दीए जलाए। सेलेब्स से लेकर आम लोग तक सभी ने अपने-अपने घरों की लाइट्स बंद कीं और बालकनी में दीए और टॉर्च जलाकर भारत की एकता की ताकत दिखाई। लेकिन इन सबके बीच बहुत सारे लोगे ऐसे भी थे जिन्होंने पटाखे जलाना शुरू कर दिए। दीपक और टॉर्च की रोशनी के बीच पटाखों की आवाज़ देश के कई शहरों सुनाई दी। सोशल मीडिया पर पटाखे जलाने वाले लोगों को जमकर ट्रोल भी किया गया। इसी बीच सोनम कपूर जो फिलहाल दिल्ली में मौजूद हैं, ने भी ऐसे लोगों को लताड़ लगाई है।
अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए सोनम पटाखे जलाने वालों पर जमकर बरसी हैं। सोनम इतने गुस्से ने गुस्से में ट्वीट किया, ‘लोग पटाखे जला रहे हैं। आप लोगों को क्या लगता है ये दीवाली है? मैं बहुत कन्फ्यूज हूं’।
People are bursting crackers. Just FYI . They dogs are freaking out. Do people think it’s Diwali? I’m so confused.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) April 5, 2020
There was complete peace and quite, and now the birds ,dogs and sirens are freaking out in south Delhi because some morons decided to burst fire crackers tonight.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) April 5, 2020
source: Jagran.com