2020 Hyundai Creta की भारतीय बाजार में बिक्री आज से शुरू हो जाएगी। कंपनी का यह दूसरा जनरेशन मॉडल है। लॉन्च से पहले ही नई Hyundai Creta को 14,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। सबसे खास बात 50 फीसद बुकिंग्स इसके नए BS6 डीजल वेरिएंट्स को मिली हैं। वहीं, बची हुई 50 फीसद बुकिंग्स बाकी के दो पेट्रोल इंजन को मिली हैं। Creta 5 वेरिएंट्स – E, EX, S, SX और SX (O) में आती है।
पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 2020 Hyundai Creta में दो पेट्रोल और 1 डीजल इंजन दिया गया है, जो Kia Seltos से लिया गया है। डीजल इंजन में 1.5 लीटर U2 CRDi ऑयल बर्नर दिया गया है जो कि BS6 मानकों के अनुरूप है और यह इंजन 113 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है। पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर यूनिट नैचुरली एस्पिरेट और 1.4 लीटर GDi इंजन के साथ आता है। 6-स्पीड मैनुअल और एक iVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस 1.5 लीटर 113 bhp की पावर और 144 Nm का टॉर्क देता है और स्टैंडर्ड 7-स्पीड DCT से लैस 1.4 लीटर पेट्रोल 138 bhp की पावर और 242 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
नई Creta के केबिन की बात करें तो इसमें नया और ज्यादा प्रीमियम लुक के साथ डुअल-टोन इंटीरियर और एक नया डैशबोर्ड दिया गया है जो कि 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के के साथ आता है। यह Hyundai के ब्लूलिंक के साथ 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी भी दी गई है। कंपनी न इसमें एक नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी दिया है। साथ ही इसमें 7-इच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक ऑप्शनल पैनोरामिक सनरूफ दी गई है।
एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो Hyundai Creta में एक नई 3D कास्कैडिंग ग्रिल दी गई है जो कि नए LED हेडलैंप्स के साथ नए स्पिल्ट सी-शेप्ड LED डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ आती है। बंपर भी नया है और यह एक बुल-बार शेप्ड वाले सिल्वर क्लैडिंग और नए फॉगलैंप्स के साथ आता है। यह SUV फ्लोटिंग रूफ डिजाइन के साथ नए 17-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील्स और नए LED टेललैंप्स के साथ आती है।
source: Jagran.com