बच्चों में मानवीय तथा राष्ट्रवादी मूल्यों के लिए समर्पित मातृभूमि सेवा संस्था की ओर से 15 अगस्त, 2021 को राष्ट्रीय कार्यालय, दिल्ली के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभारम्भ के साथ देश का 75वाँ स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वाधीनता दिवस समारोह की मुख्य अतिथि, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती कमलजीत कौर शर्मा द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण के उपरांत प्रतिभावान स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गान के साथ ही देशभक्ति पर आधारित एकल-सामूहिक नृत्य, गायन एवं मौलिक विचार प्रस्तुत किए गए, जिसके लिए मुख्य अतिथि व अन्य उपस्थित लोगों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए पुरस्कार देकर बच्चों का उत्साह बढाया गया।
कार्यक्रम में मातृभूमि सेवा संस्था के सदस्यों सर्वश्री चन्द्र कांत, संजय कुमता, राकेश कुमार, सतपाल भंडारी, राघवेन्द्र झा, प्रमोद सिंह नेगी, संदीप सचदेवा, संजीव कुमार शर्मा, रमा शंकर, रामयतन कुमार, पुरुषोत्तम, कुमार अनिल, हीरालाल गौड़ तथा श्रीमती मधु ठाकुर, श्रीमती प्रीति यादव, सुश्री नीतिका कुमारी, कुमारी अंजलि सिन्हा एवं अन्य राष्ट्रभक्त साथियों ने देश और संस्था के वर्तमान और भविष्य में प्रस्तावित कार्यों के विषय में अपने विचार रखे
मातृभूमि सेवा संस्था की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में उनकी प्रतिमाओं के रखरखाव के लिए टीम फरीदाबाद; निःशुल्क नेत्र जाँच शिविरों व कोरोना काल में लोगों को सहायता पहुँचाने के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रकोष्ठ टीम दिल्ली तथा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा सहायता उपलब्ध कराने के लिए टीम दक्षिण-पूर्व दिल्ली जिला का उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए विशेषरूप से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए राष्ट्रगीत के साथ समारोह का समापन किया गया। अंत में मिष्ठान्न वितरण व जलपान व्यवस्था भी रही।