आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सिंघु बॉर्डर पर किसानों से सीएम केजरीवाल ने मिलकर कहा था कि हम ‘सेवादारों’ की तरह आपकी सेवा करेंगे और समर्थन करेंगे। उनके लौटने के बाद हाउस अरेट कर लिया गया।
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के भारत बंद के बीच देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय के इशारे पर हाउस अरेस्ट कर लिया है। यह दावा आम आदमी पार्टी ने किया है। पार्टी के मुताबिक, सीएम केजरीवाल कल सिंघु बॉर्डर गए थे उसके बाद से उन्हें पुलिस ने हाउस अरेट कर लिया है।
No one is allowed to go inside, he is not allowed to come out. MLAs, who had a meeting with CM yesterday, were beaten up by Police when they went to meet him. Workers were not allowed to meet him either. BJP leaders are being made to sit outside his residence: Saurabh Bharadwaj https://t.co/uuz6HrR6xd
— ANI (@ANI) December 8, 2020
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “सिंघु बॉर्डर पर किसानों से सीएम केजरीवाल ने मिलकर कहा था कि हम ‘सेवादारों’ की तरह आपकी सेवा करेंगे और समर्थन करेंगे। उनके लौटने के बाद दिल्ली पुलिस ने उनके आवास को सभी तरफ से बैरिकेड कर दिया, उन्हें गृह मंत्रालय के इशारे पर घर में हाउस अरेट कर लिया।”