दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज और कोच मार्क बाउचर ने कोरोना वायरस को लेकर कहा, ‘कोरोना ने दुनिया को तमाम तरह की पाबंदियां लगाने को मजबूर कर दिया है। वायरस से बचने की खातिर हजारों लोग घरों या अस्पतालों में कैद है। वे अपनों से अलग-थलग हैं। स्कूल, कॉलेज, मॉल्स बंद हैं। स्टेडियम, थिएटर सब खाली पड़े हैं। बस, ट्रेन, एयरलाइंस भी काफी प्रभावित हैं। तो क्या ये पाबंदियां कोरोना वायरस से बचने की खातिर काफी हैं, शायद नहीं। अब ग्लोबल लॉकडाउन में बस एक ही चीज बाकी है और वो मोबाइल फोन है। अगर दो हफ्ते के लिए इसे स्विच ऑफ कर दिया जाए तो कैसा रहेगा?’
कोलकाता के रास्ते दक्षिण अफ्रीकी टीम स्वदेश लौटी : भारत के खिलाफ वनडे सीरीज रद होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम कोलकाता के रास्ते स्वदेश लौट गई। सीरीज में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। धर्मशाला में पहले वनडे में बारिश हो गई थी जबकि लखनऊ में दूसरे वनडे से पहले सीरीज कोरोना के कारण रद कर दी गई। दक्षिण अफ्रीकी टीम दुबई के रास्ते लौटने के लिए कोलकाता पहुंची थी। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा कि वे सुबह दुबई रवाना हो गए जहां से अपने-अपने शहर लौट जाएंगे। हमारे इंतजाम से वे काफी खुश थे।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से खेल के कई इवेंट्स पूरी दुनिया भर में रद कर दिए गए हैं। क्रिकेट जगह भी इससे अछूता नहीं है और कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट साथ ही घेरलू लीग को भी स्थगित कर दिया गया। इसमें भारत व साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज भी था। वहीं आइपीएल को भी इस वायरस की वजह से 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। ये कब शुरू किया जाएगा इसके बारे में अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। बीसीसीआइ इसके बारे में स्थिति साफ होने के बाद ही कोई फैसला करेगा।
source: Jagran.com