देशव्यापी लॉकडाउन के चलते कारोबार बुरी तरह प्रभावित होने के कारण ऑनलाइन टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी ओला कैब ने 1,400 कर्मचारियों की छंटनी करने का एलान किया है। ओला के सीईओ ने कर्मचारियों को भेजे पत्र में इसकी जानकारी दी है।
देश में करीब दो महीने से जारी लॉकडाउन के चलते हर तरह का कारोबार प्रभावित हुआ है। उद्योग-कारोबार जगत इस समय भारी घाटे के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में और अधिक घाटे से उबरने के लिए उद्योग जगत में छंटनी का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में देश में एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला ने भी छंटनी का ऐलान करते हुए 1400 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है।