विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में इसके संक्रमण के 136,895 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus disease – COVID-19) 123 देशों में पहुंच गया है.
दुनिया भर की सरकारें कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रही हैं. जानकारों का कहना है इसके संक्रमण को फैलने से रोककर ही इसे काबू में किया जा सकता है.
- कोरोना से दुनिया भर में अब तक 6000 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
- ईरान में अब तक कोरोना से 611 दक्षिण कोरिया में 75 लोगों की मौत हो चुकी है
- सिर्फ इटली में ही अब तक कोरोना से 1441 लोगों की मौत हो गयी है.
- चीन में अब तक कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 80,824 हो गयी है.
- चीन में अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या करीब 3200 हो गयी है.
- दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,70,000 के पार चली गयी है
भारत सरकार ने भी कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना देने को कहा है.
फोन नंबर 011-23978046 के माध्यम से कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा ncov2019@gmail.com पर मेलकर के भी कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में जानकारी ली जा सकती है.
भारत में भी कोरोना से संक्रमण के 110 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें 93 भारतीय और 17 विदेशी नागरिक हैं. कोरोना ने अब तक 14 राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. केरल में 22 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. हालांकि, इनमें से 3 लोगों का इलाज हो चुका है. इसके बाद महाराष्ट्र में 32 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. यूपी में भी 12 कोरोना के मामले आए हैं. दिल्ली में 7 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं. कर्नाटक में 6 मामलों की पुष्टि हुई है.
भारत में कोरोना के संक्रमण से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.