राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वे लालू प्रसाद यादव की कॉपी भी खूब करते हैं। ऐसा ही नजारा होली (Holi) में तब देखने को मिला, जब उन्होंने अपने सरकारी आवास पर लालू के अंदाज में ‘कुर्ताफाड़ होली’ (Kurtafad Holi) खेली। उन्होंने होली नहीं मनाने के लिए मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को आड़े हाथों लिया। साथ ही उन्हें ‘चच्चा’ संबोधित करते हुए होली की बधाई दी।
इसके बाद वे बिना हेलमेट लगाए बुलेट बाइक (Bike) से मां राबड़ी देवी (Rabri Devi) के सरकारी आवास पर उनका आशीर्वाद (Blessings) लेने गए। वहां एक पल ऐसा भी आया कि राबड़ी देवी भावुक होकर रो पड़ीं।
तेज प्रताप यादव ने लालू स्टाइल में खेली होली
एक जमाना था, जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ‘कुर्ताफाड़ होली’ के चर्चे होते थे। लालू यादव के जेल में रहने के कारण तीन साल से वैसी होली नहीं दिख रही। लेकिन इस साल लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर समर्थकों व दोस्तों के साथ लालू स्टाइल (Lalu Style) में जमकर ‘कुर्ताफाड़ होली’ खेली। उन्होंने लालू की तरह होली गीत (Holi Geet) भी गाए।
कहा- पिता की कुर्ताफाड़ परंपरा को बढ़ा रहे आगे
मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि वे होली में पिता लालू की कुर्ताफाड़ होली की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि होली में वे भाई तेजस्वी (Tejashwi Yadav) को मिस कर रहे हैं। वे अभी दिल्ली में हैं। तेज प्रताप यादव ने होली खेलने के बाद मां राबड़ी देवी का आशीर्वाद लेने जाने की बात भी कही।