राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं काफी लंबे समय से प्लाज्मा थेरेपी को मंजूरी दिलाने के लिए काम कर रहा था। चीनी वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई के संबंध में मुझे यह ऐतिहासिक घोषणा करते हुए आज काफी खुशी हो रही है। इससे कई लोगों की जिंदगी बचाई जाएगी।
अमेरिका में कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इलाज के उस तरीके मंजूरी दे दी है, जिससे भारत कोरोना महामारी के दस्तक के तुछ ही हफ्तों पर शुरू कर दिया था। अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने गंभीर रूप से बीमार कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए आपात स्थिति में प्लाज्मा थेरेपी को मंजूरी प्रदान कर दी है।
It's only made possible because of Operation Warp Speed, i.e. everybody working together. We're yrs ahead of approvals. If we went by the speed levels of past admn would be 2-3 yrs behind where we're today. That includes vaccines you would be hearing about very soon: US President https://t.co/zDXCp45n8d
— ANI (@ANI) August 23, 2020
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपने सोमवार को व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। ट्रंप ने कहा, “मैं काफी लंबे समय से प्लाज्मा थेरेपी को मंजूरी दिलाने के लिए काम कर रहा था। चीनी वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई के संबंध में मुझे यह ऐतिहासिक घोषणा करते हुए आज काफी खुशी हो रही है। इससे कई लोगों की जिंदगी बचाई जाएगी।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि शोध में ये पाया गया है कि प्लाज्मा थेरेपी के जरिए कोरोना के मरीजों में मृत्यु दर को 35 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके अमेरिकी लोगों से बढ़-चढ़कर प्लाज्मा दान करने की भी अपील की।
एफडीए ने कहा कि शोध में यह पाया गया है कि अगर कोरोना से संक्रमित किसी मरीज के अस्पताल में भर्ती होने के तीन दिनों के भीतर उसे प्लाज्मा थेरेपी दी जाती है तो उससे मरीज के स्वास्थ्य में सुधार होने की संभावना बढ़ जाती है। एफडीए ने कहा कि उसने हाल के महीनों में जुटाए गए आंकड़ों की समीक्षा के आधार पर ही प्लाज्मा थेरेपी को मंजूरी दी है। अमेरिका में अभी तक कोरोना के 70 हजार से ज्यादा मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल किया जा चुका है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 57 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान और इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57,00,487 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,76,797 पहुंच गई है।