साल 2003 में राजकुमार हिरानी की संजय दत्त और अरशद वारसी स्टारर फ़िल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ आई। इस फ़िल्म में सर्टिक और मुन्ना भाई की जोड़ी दर्शको को ख़ूब पसंद आई। जोड़ी हिंदी सिनेमा की उन जोडिय़ों में से है, जिन्हें लोग आज भी एक साथ देखना चाहते हैं। दर्शकों को दोबारा यह जोड़ी साल 2006 में ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में देखने को मिली। हालांकि, इसके बाद से यह जोड़ी एक साथ नज़र नहीं आई।
कुछ दिनों पहले इस फ्रैंचाइजी फ़िल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने इसे आगे ले जाने का इशारा किया है। लेकिन इस तीसरी फ़िल्म को लेकर सेलेब्स के पास कोई भी जानकारी नहीं है। हालांकि, इसके अलावा संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी को एक साथ देखने का मौका मिलने वाला था।
मुन्ना भाई सीरीज से इतर अरशद वारसी ने बताया कि वह संजय दत्त के साथ एक फ़िल्म करने वाले थे। इस फ़िल्म में संजय एक नेत्रहीन डॉन का किरदार निभाने वाले थे और अरशद उनके मार्गदर्शक बनने वाले थे। लेकिन अब उनके फैंस को यह जानकर निराशा होगी कि 14 साल बाद दोनों को साथ में पर्दे पर लाने वाली यह फिल्म अटक चुकी है। अरशद ने बताया कि अभी वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि उन्हें यह फिल्म करनी है या नहीं।
डेट्स की है समस्या
अरशद ने आगे बताया कि तारीख को लेकर दिक्कतें हो रही हैं। उनका शेड्यूल थोड़ा व्यस्त है। मैं अपने काम को लेकर ज्यादा बातें नहीं करता हूं, इसलिए लोगों को लगता है कि मैं खाली बैठा हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं इतना व्यस्त हूं कि पूरे साल में मुझे खुद के लिए शायद ही 15 दिन मिल पाए। मेरा गोवा में अपना व्यक्तिगत काम है। मुश्किल हो रही है तारीखों को मिला पाने में।
अरशद को उम्मीद संजय के साथ करेंगे काम
अरशद ने बताया कि अरशद ने कहा कि भले ही यह फिल्म न हो पाए, लेकिन मैं यकीन दिलाता हूं कि हम साथ में कोई न कोई फिल्म करेंगे। मैं संजय से खुद बात करूंगा और हम कोई न कोई स्क्रिप्ट पर साथ में काम करेंगे। हमें साथ में काम करना ही है। मैं उनसे फोन पर बात करके कुछ न कुछ जरूर करूंगा। अरशद की वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने हाल ही में ‘असुर’ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया है।
source: Jagran.com