भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली आज शाम को इंग्लैंड की टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ लाइव चैट करेंगे जो एक तरह का सोशल इंटरव्यू होगा। इससे पहले इंग्लैंड का ये धाकड़ खिलाड़ी भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ भी लाइव कॉल कर चुका है, जिसे सभी ने देखा था। इसी कड़ी में अब विराट कोहली भी शामिल हो गए हैं, जो केविन पीटरसन से इंस्टाग्राम के जरिए लाइव चैट करने वाले हैं।
दरअसल, विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि वे गुरुवार यानी आज इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर शाम सात बजे से लाइव आएंगे। यह दोनों दुनिया के मौजूदा हालात के अलावा कई और मुद्दों पर भी बात करने वाले हैं। केविन पीटरसन ने ऐसा ही कुछ रोहित शर्मा के साथ की गई बातचीत में किया था, जिसमें ये निकलकर सामने आया था कि आइपीएल का 13वां सीजन किस स्थिति में हो सकता है।
विराट कोहली ने किया है ट्वीट
बहरहाल, विराट कोहली ने इस लाइव चैट को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है, “मैं अपने अच्छे मित्र केविन पीटरसन के साथ शाम को सात बजे(भारतीय समयानुसार) इंस्टाग्राम पर लाइव आऊंगा। हमारे साथ जुड़िए, यहां हम मौजूदा हालात के अलावा और पिछले कुछ साल के बारे में बात करेंगे, जब से हम एक-दूसरे को जानते हैं।”
बता दें कि पिछले काफी समय से दुनियाभर में क्रिकेट की हर गतिविधि इसलिए बंद है, क्योंकि कोरोना वायरस ने सभी का जीना दूभर कर रखा है। यहां तक कि इंग्लैंड में काफी संख्या में कोरोना वायरस के मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि भारत में आइपीएल तक को सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसे में विराट कोहली और केविन पीटरसन कोरोना वायरस के अलावा अपनी कुछ यादों का जिक्र भी इस बातचीत में करते नज़र आ सकते हैं।
source: Jagran.com