लॉकडाउन के चलते लोगों के सामने आ रही आर्थिक चुनौतियों को कम करने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। इसी दिशा में सरकार ने शुक्रवार को एनपीएस (राष्ट्रीय पेंशन योजना) सब्सक्राइबर्स के हित में एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने एनपीएस खाताधारकों को इस कठिन समय में कोरोना वायरस के इलाज के लिए आंशिक निकासी की अनुमति प्रदान की है। गौरतलब है कि सरकार ने 25 मार्च से ही देशभर में 21 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया हुआ है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं और सामानों को छोड़कर सभी औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां ठप हैं।
पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने शुक्रवार को कहा है कि कोरोना वायरस के इलाज से जुड़े खर्चों के लिए एनपीएस (NPS) खाताधारकों को आंशिक निकासी की इजाजत होगी। प्राधिकरण ने एक स्टेटमेंट में एनपीएस के सभी अंशधारकों और खाधारकों से कहा, ‘सरकार ने कोरोना वायरस को जानलेवा महामारी माना है। इसलिए इस बीमारी के इलाज के लिए खाताधारकों को आंशिक निकासी की अनुमति दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर यह अनुमति खाताधारकों, उनके बच्चों, जीवनसाथी और अभिभावकों के इलाज के लिए दी जाएगी।’
यहां प्राधिकरण ने यह स्पष्ट किया है कि आंशिक निकासी की यह सुविधा अटल पेंशन योजना (APY) के सब्सक्राइबर्स के लिए नहीं होगी। प्राधिकरण ने कहा, ‘यहां हम स्पष्ट करेंगे की अभी आंशिक निकासी की अनुमति अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स के लिए नहीं है।’
गौरतलब है कि NPS और APY दोनों योजनाएं पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण के तहत ही आती है। इन दोनों योजनाओं के कुल खाताधारकों की संख्या 31 मार्च की गणना के अनुसार, 3.46 करोड़ थी। इसमें अटल पेंशन योजना के खाताधारकों की संख्या 2.11 करोड़ थी।
source: jagran.ccom