बांग्लादेश के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में ट्रक और एक यात्री वाहन की टक्कर में 15 लोगो की मौत हो गई। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने यात्री वाहन को जोरदार टक्कर मारी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 12 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। उपचार के दौरान तीन अन्य यात्रियों की मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई।
बांग्लादेश पुलिस ने कहा कि दुर्घटना चटगांव जिले में शनिवार देर को हुई थी। ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। शनिवार को हुए हादसे में घायल हुए तीन लोगों ने रविवार को दम तोड़ दिया। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई। रिपोर्ट में पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि चार और लोगों का इलाज लोहगारा उपजिला हेल्थ कॉम्प्लेक्स और चटगांव मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (सीएमसीएच) में चल रहा है। सभी मृतक पुरुष हैं, जो यात्री थे।
स्थानीय पुलिस ने कहा कि यात्री वाहन में जब यात्री बैठ रहे थे, उसी समय तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक ने वाहन में जोरदार टक्कर मारी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन उसका चालक भागने में सफल रहा। बता दें कि बांग्लादेश में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी तादाद में मौतें होती हैं। इसका मुख्य कारण वाहनों का गलत ड्राइविंग और वाहनों के अनुचित रखरखाव और खराब सड़कों की खराब स्थिति जिम्मेदार हैं।
source: jagran.com