वैश्विक अर्थव्यवस्था के बीच कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है और इसका सबसे ज्यादा असर ऑटो सेक्टर पर देखने को पड़ रहा है। मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स बंद और शोरूम बंद, लॉकडाउन में लोग घर से नहीं निकल रहे तो गाड़ियां कैसे खरीदेंगे। हालांकि, अगर हम फरवरी महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 कारों की बात करें तो इसमें पहली बार Kia Seltos भी शामिल हो गई है। वहीं, बाकी की टॉप 4 कारें सिर्फ Maruti Suzuki की ही हैं। बता दें, इससे फरवरी 2019 में टॉप 5 कारों पर राज सिर्फ Maruti Suzuki का ही था।
Maruti Suzuki की सबसे सस्ती कार की बिक्री की बात करें तो फरवरी महीने में Maruti Alto दो स्थान नीचे गिर गई है। फरवरी 2019 में Maruti Alto पहले स्थान पर 24,751 यूनिट्स के साथ मौजूद थी। अब फरवरी 2020 में Maruti Alto 17,921 यूनिट्स के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, फरवरी 2020 में Maruti Swift 18,696 यूनिट्स के साथ पहले स्थान पर मौजूद है, जबकि Swift फरवरी 2019 में 18,224 यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद थी।
दूसरे स्थान पर फरवरी 2020 में बिकने वाली टॉप 5 कारों की लिस्ट में Maruti WagonR शामिल है और इसकी 18,235 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इससे बीते वर्ष फरवरी महीने में WagonR 15,661 यूनिट्स के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद थी। चौथे स्थान पर फरवरी 2020 में Maruti Baleno 16,585 यूनिट्स के साथ मौजूद है, जबकि फरवरी 2019 में यह तीसरे स्थान पर 17,944 यूनिट्स के साथ मौजूद थी।
वहीं, फरवरी 2020 में टॉप 5 कारों में आखिरी स्थान की बात करें तो Kia Seltos 14,024 यूनिट्स के साथ मौजूद है। बता दें, Kia साल 2019 में अगस्त महीने में अपनी पहली कार Seltos के साथ भारत में आई थी और तब से ही यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पसंदीदा एसयूवी बनी हुई है।
source: Jagran.com