देश में कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 96 हजार 427 नए मामले सामने आए हैं। वही कोरोना से 3511 लोगों की मौत हो गई है।
देश में कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है। भारत में कोरोना वायरस के 1,96,427 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,69,48,874 हुई। 3,511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,07,231 हो गई है। 3,26,850 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,40,54,861 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,86,782 है।
India reports 1,96,427 new #COVID19 cases, 3,26,850 discharges & 3,511 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry
Total cases: 2,69,48,874
Total discharges: 2,40,54,861
Death toll: 3,07,231
Active cases: 25,86,782Total vaccination: 19,85,38,999 pic.twitter.com/9dFJubxH8D
— ANI (@ANI) May 25, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में पिछले 18 दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है. 18 दिनों में 3 लाख से कम केस आ रहे है. रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. एक्टिव केस में भी गिरवाट आई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20 लाख 58 हजार 112 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक देश में कुल 33 करोड़ 25 लाख 94 हजार 176 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।