वेलिंग्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी टीम को भारत के खिलाफ 51 रनों की बढ़त दिला दी और एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे बजरंग
वेलिंग्टन टेस्ट: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बनाई 51 रनों की बढ़त
बेसिन रिजर्व मैदान में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी टीम को भारत के खिलाफ 51 रनों की बढ़त दिला दी। न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 165 रनों पर ढेर कर दिया। उसके बल्लेबाजों ने हालांकि भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा हावी नहीं होने दिया और दूसरे दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 216 रनों के स्कोर के साथ करते हुए बढ़त ले ली।
दिन के आखिरी सत्र का खेल खराब रौशनी के कारण पूरा नहीं हो सका, इसलिए समय से पहले ही स्टम्प की घोषणा कर दी गई। स्टम्प्स की घोषणा तक बीजे वाटलिंग 14 और कोलीन डी गैंड्रहोम चार रन बनाकर खेल रहे हैं। उधर, भारत ने पहले दिन के अपने स्कोर में सिर्फ 41 रनों का इजाफा किया। इसके बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने पहले सत्र में बिना कोई विकेट खोए 17 रन बनाए। दूसरे सत्र में ईशांत शर्मा ने टॉम लाथम (11) को 26 के कुल स्कोर पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे बजरंग, रवि सहित 4 भारतीय
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बजरंग पुनिया और रवि दहिया ने शनिवार को यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में खेली जा रही एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। बजंरग 65 किलोग्राम भारवर्ग में एकतरफा खेल दिखाने में सफल रहे। उन्होंने अपने तीन विपक्षियों को हरा दिया। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बजंरग ने पहले मैच में तजाकिस्तान के डीजमशेद शारिफोव को 11-0 से हरा दिया। इसके बाद उन्होंने उज्बेकिस्तान के अब्बोस राखमोनोव को क्वार्टर फाइनल में 12-2 से हराया। इसके बाद बंजरग के सामने जूनियर विश्व चैम्पियन ईरान के अमिरहोसेन माघहाउदी आ गए। इस मैच में बजंरग ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 10-0 से हरा फाइनल में प्रवेश किया। स्वर्ण पदक के लिए अब बजरंग का सामना जापान के ताकुटो ओटुगुरो से होगा।
वहीं रवि ने 57 किलोग्राम के पहले मुकाबले में जापान के युकी ताकाशी को 14-5 से हरा दिया। अगले मैच में भारतीय पहलवान ने मंगोलिया के तुग्स बाटजारगाल को 6-3 से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई। यहां विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता कजाकिस्तान के नुरीस्लैम सानायेव रवि के सामने चित हो गए। रवि ने यह मैच 7-2 से जीता और फाइनल में तजाकिस्तान के हिकामाटुलो वोहीडोव से भिड़ंत तय की।
महिला टी-20 विश्व कप: ग्रुप-बी के पहले मैच में जीती वेस्टइंडीज
महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज ने थाईलैंड को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। थाईलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबबाजी करते हुए 9 विकेट पर 78 रन का स्कोर बनाया, जिसे वेस्टइंडीज ने 20 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज के लिए कप्तान टेलर ने 37 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 26 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शेमानी कॉम्पबैल ने 27 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 25 रनों का योगदान दिया। वहीं, हैली मैथ्यूज ने 16, ली एन कीर्बी ने तीन और डींड्रा डोटिन ने दो रन बनाए। वहीं थाईलैंड की ओर से सोराया लातेह को एक विकेट मिला।
टोक्यो ओलम्पिक 2020 कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुआ वॉलेंटियर कार्यक्रम
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जारी एक बयान के हवाले से लिखा है कि खेलों का आयोजन तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा, लेकिन वॉलेंटियर ट्रेनिंग कार्यक्रम को कोरोनो वायरस से लोगों को बचाने के कारण स्थगित कर दिया गया है। बयान के मुताबिक, “आयोजन समिति टोक्यो ओलम्पिक-2020 को सुरक्षित बनाने के लिए सभी संगठनों के साथ मिलकर काम करेगी। खेलों को रद्द करने का सवाल ही नहीं है और न ही इस तरह के कार्यक्रमों के स्थगित करने से खेलों की तैयारी पर कोई फर्क पड़ेगा।”बयान के मुताबिक, “संक्रमित बीमारी को फैलने से बचाने की सरकार की नीति के लागू करने के साथ ही, हम हर मामले के हिसाब से हर खेल के इवेंट का आंकलन करेंगे।”
जोहान्सबर्ग टी-20 : एगर की हैट्रिक से जीते ‘कंगारु’
बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर के हैट्रिक सहित पांच विकेटों के दम पर आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार देर रात वंडर्स स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 107 रनों से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए जवाब में दक्षिण अफ्रीका 14.3 ओवरों में 89 रनों पर ढेर हो गई। एगर ने आठवें ओवर की चौथी, पांचवीं और आखिरी गेंद पर क्रमश: फाफ डु प्लेसिस (24), आंदिले फेहुलक्वायो (0) और डेल स्टेन (0) को आउट कर अपन हैट्रिक पूरी की। वह टी-20 में हैट्रिक लेने वाले अपने देश के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ बैट्र ली ने ही आस्ट्रेलिया के लिए टी-20 में हैट्रिक ली थी।
source: NavJivanIndia