लक्ष्मी नगर के कैट्स एम्बुलेंस सेवा 102 के 45 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 80 कर्मचारियों का टेस्ट हुआ था। इसी कैट्स एंबुलेंस के जरिए मरीजों का अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 3,390 नए केस सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 56 हजार पार कर गया है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई है तो वहीं दिल्ली में बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या में एकदम से इजाफा हुआ है, जिसने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है।
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 428 नए मामले सामने आए हैं, जो यहां एक दिन में संक्रमित होने वालों की सबसे बड़ी संख्या है, दिल्ली का कोरोना मीटर 5 हजार 530 को पार कर चुका है, अबतक 65 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अब लक्ष्मी नगर के कैट्स एम्बुलेंस सेवा 102 के 45 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 80 कर्मचारियों का टेस्ट हुआ था। यह बेहद लापरवाही का मामला है, क्योंकि कैट्स एंबुलेंस के जरिए मरीजों का अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। कुछ कैट्स ऑफिसर का परिवार भी चपेट में आ गया है।
दिल्ली में 24 से 30 अप्रैल के बीच कोरोना के केस 11।2 दिन में डबल हो रहे थे, जो 1 से 7 मई के बीच 9।2 दिन में डबल हो रहे हैं। कोरोना की इस दहशत के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मानते हैं कि दिल्ली वालों को अब कोरोना से लड़ना सीखना ही होगा और कोरोना के बीच जीने की आदत डालनी होगी। दिल्ली पुलिस के करीब 100 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनमे से 20 पुलिसकर्मी ठीक होकर ड्यूटी भी करने लगे। ताजा मामला संगम विहार सर्किल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर का है। वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनके संपर्क में आने वाले तमाम पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन किया जा रहा है।
उधर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के डायरेक्टर डॉ, रणदीप गुलेरिया का कहना है कि भारत में कोरोना वायरस जून और जुलाई में अपने चरम पर होगा। इस दौरान देश में सबसे ज्यादा केस सामने आ सकते हैं और जानें जा सकती हैं। उन्होंने कहा है कि मॉडलिंग डाटा और केस जिस तरह से बढ़े हैं, उसके आधार पर हम ये कह सकते हैं कि जून और जुलाई में कोरोना के सबसे ज्यादा केस आएंगे। फिलहाल देश में रिकवरी रेट जो 28.33 प्रतिशत पर था अब 29.35 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा हालत महाराष्ट्र की खराब है। यहां पर संक्रमित मरीजों की 17974 पर पहुंच गई है और अब तक 694 लोगों की मौत हो गई है। गुजरात में भी हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। यहां मौत का आंकड़ा 425 पर पहुंच गया है और मरीजों की संख्या 7012 पर पहुंच गई है।