ऋषि कपूर ने अपनी अदाकारी के दम पर कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया, लेकिन 67 साल की उम्र में कैंसर से लड़ते-लड़ते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ऋषि कपूर के निधन पर क्रिकेट जगत के लोगों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। ऋषि कपूर बेहद खुले विचारधारा के व्यक्ति थे और अपनी बेबाक राय किसी भी मसले पर देने के लिए जाने जाते थे। वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते थे और अपनी बात लिखने या कहने में जरा भी संकोच नहीं करते थे। ऐसा ही एक वाकया तब हुआ था जब 2019 वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया था।
जिस वक्त 2019 वनडे विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया था उस वक्त टीम में रिषभ पंत को शामिल नहीं किए जाने पर काफी बातें हुई थीं। उस टीम विजय शंकर को जगह दे दी गई थी, लेकिन रिषभ को टीम से बाहर रखा गया था ये काफी चर्चा का विषय बना था। इस सब बातों के बीच ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट से माहौल का हल्का व खुशनुमा बना दिया था। दरअसल बीसीसीआइ ने खिलाड़ियों कि लिस्ट उनकी तस्वीरों के साथ शेयर की।
खिलाड़ियों की इन्हीं तस्वीर पर उन्होंने मजेदार कमेंट की थी और अपनी बातें सबके सामने रखी थीं। ऋषि कपूर ने अपने ट्वीटर पर सभी खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि कृप्या इस तस्वीर को रेफरेंस प्वाइंट के तौर पर ना लें, लेकिन हमारी टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने शेव क्यों रखी हुई है। सभी सैमसन, याद है उसे अपने बालों से शक्ति मिलती थी। ये सभी खिलाड़ी बिना शेव रखे भी स्मार्ट और डैशिंग लगेंगे।
source: Jagran.com