कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर अडानी मामले की जेपीसी चांज से बचने के लिए बहाने करने के आरोप लगाए हैं। राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़ने ने कहा कि मोदी सरकार अडानी पर जेपीसी से भागने के लिए नित नए बहाने ढूंढ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अडानी घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि, जब बैंक और जनता के पैसे लेकर नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चोकसी भागे, ओबीसी वर्ग नहीं भागा, फिर राहुल गांधी के बयान से ओबीसी वर्ग का अपमान कैसे हुआ? खड़गे ने सवाल किया कि मोदी सरकार जो पैसे लेकर भाग गए उनका बचाव क्यों कर रही है? पहले चोरी में सहयोग फिर जातिगत राजनीति का प्रयोग… शर्मनाक है!
मोदी सरकार JPC से भाग नहीं सकती !
🔹PNB व जनता के पैसे लेकर नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चौकसी भागे !
OBC वर्ग तो नहीं भागा, फिर उनका अपमान कैसे हुआ ?
🔹SBI/LIC को नुक़सान आपके “परम मित्र” ने पहुँचाया !
एक तो “चोरी” में सहयोग
फिर जातिगत राजनीति का प्रयोग !शर्मनाक!
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 24, 2023
खड़गे ने पूछा की कौन इस देश का पैसा लेकर भागा और कौन एलआईसी और एसबीआई के पैसे लेकर अमीर बन गया। ढाई साल में किसकी इतनी संपत्ति बढ़ी हम इसका जवाब मांगने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मोदी सरकार के मंत्री, बीजेपी के नेता मुद्दे को भटकाने की कोशिश में लगे हुए हैं। ओबीसी को बदनाम करने के आरोपों पर खड़गे ने कहा कि बैकवर्ड क्लास के लिए, एससी, एसटी के लिए, अल्पसंख्यकों को लिए जो कांग्रेस हमेशा उनके साथ खड़ी रही है, उनके लिए लड़ी है। खड़के ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग मनु की विचारधारा में विश्वास करते हैं, वो क्या बैकवर्ड क्लास के लिए लड़ेंगे।
अडानी पर JPC से भागने के नित नए बहाने ढूंढ रही है मोदी सरकार।
• बैंक और जनता के पैसे लेकर नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चोकसी भागे
• मोदी सरकार उनका बचाव क्यों कर रही है?पहले चोरी में सहयोग फिर जातिगत राजनीति का प्रयोग… शर्मनाक है!
– कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/Kd6szm47pu
— Congress (@INCIndia) March 24, 2023
गौरतलब है कि विपक्ष अडानी मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच पर अड़ा है। विपक्षी दलों का कहना है कि संसद के दोनों सदनों में गतिरोध के लिए सरकार जिम्मेदार है और वह अडानी मामले से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है। उनका कहना है कि हम अडानी घोटाले पर जेपीसी के गठन की मांग से पीछे नहीं हटेंगे।
कांग्रेस समेत लगभग सभी विपक्षी दल अडानी मामले की जांच जेपीसी से कराने की मांग कर रहे हैं। संसद से सड़क तक इस मुद्दे पर संग्राम जारी है। लेकिन सरकार जेपीसी जांच के लिए तैयार नहीं है। सत्ता पक्ष राहुल गांधी को लेकर बवाल कर रहा है। तो वहीं विपक्ष का कहना है कि राहुल गांधी के मुद्दे को इसलिए उछाला जा रहा है ताकि मोदी सरकार अडानी मामले की जेपीसी जांच से बच जाए। विपक्ष सत्ता पक्ष पर संसद नहीं चलने देने का आरोप लगा रहा है। उनका कहना है कि इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि सत्ता पक्ष ही संसद की कार्यवाही को रोक रहा है। विपक्ष का कहना है कि मोदी सरकार के मंत्री और नेता ये सारा ड्राम पीएम मोदी और उनके मित्र अडानी को बचाने के लिए कर रहे हैं।
Source: NH